home page

चौपटा में हरे भरे वृक्षों का हुआ कटाव, वन विभाग की टीम ने जेसीबी से खुदवाई कर अवैध रास्ते को किया बंद

 | 
Green trees were cut in Chaupata, the forest department team dug out the illegal path with the help of JCB and closed it
mahendra india news, new delhi

चौपटा से भादरा रोड पर एक दर्जन से अधिक हरे वृक्षों का अवैध रूप से कटान कर दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने वृक्षों की खुदवाई वाले रास्ते को जेसीबी से खोद कर बंद कर दिया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध कटान करने पर पैमाइस करवाकर जुर्माना किया जाएगा। 

चौपटा से भादरा रोड पर कुछ ही दूरी पर रातों रात हरे भरे सफेदा के वृक्ष काट दिए गये। इस पर वन विभाग के जिला वन अधिकारी सतीश कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। इसी के साथ ही जेसीबी की सहायता से बनाए गये रास्ते पर जेसीबी से गहरी खाई खुदवा दी गई। 


जिला वन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि रात के समय सफेदा के पेड़ों को कटाने की सूचना मिली। इस पर जेसीबी से जो रास्ता तैयार किया गया था। उस पर गहरी जेसीबी से खाई खुदवा दी गई। जिन लोगों ने पेड़ काटे हैं, उन पर जुर्माना किया जाएगा। वहीं अगर यहां पर रास्ता बनाया जाता है। उसकी राशि जमा करवाने के साथ कोर्ट में केस किया जाएगा।