home page

सोने चांदी के भाव : सोने के रेट फिर से बढ़े, इस रेट हो गई चांदी

 | 
 सोने चांदी के भाव : सोने के रेट फिर से बढ़े, इस रेट हो गई चांदी 
 mahendra india news, new delhi

सोना के रेट में एक दिन पहले फिर से उछाल आया था। अब सर्राफा मार्केट में सोने के रेटों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोना 6 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71321 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 508 रुपये महंगी होकर 80227 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब सोना चांदी के रेट में फिर से मेटल्स के दाम चढ़ गए हैं। 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस लिहाज से देखें तो आज सोना हर 10 ग्राम पर 2156 रुपये सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये किलो से 3100 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।


आईबीजेए द्वारा लेटेस्ट रेट के अनुसार 23 कैरेट सोना 6 रुपये सस्ता होकर 71035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने के रेट 6 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 65330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 4 रुपये सस्ता होकर 53491 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड के रेट 3 रुपये कम हुई है। अब यह 41723 रुपये पर है।


आपको बता दें कि अमेरिकी ब्याज दरों में कोई फेर बदल नहीं हुआ है। फेडरल रिजर्व बैंक के मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने अपनी मीटिंग में लगातार 7वीं बार ब्याज दरों को स्थिर रखा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है।