सिरसा में गुडियां खेड़ा का स्कूल सबसे सुंदर, जिलेभर में रहा प्रथम

शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री सौंदर्य करण योजना के तहत जिला स्तरीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडियां खेड़ा को जिला का सबसे सुंदर स्कूल चयन किया गया है।
अब इस विद्यालय को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए की राशि मिलेगी जो विद्यालय के विकास कार्यों पर खर्च होंगे ताकि विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाई जा सके। विद्यालय के प्राचार्य उमेद सिंह ढाका ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य, ग्राम पंचायत, स्कूल प्रबंधन समिति को दिया।
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्य करण योजना मे विद्यालय का जिला स्तर पर चयन होने पर गांव वासियों, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य उमेद सिंह ढाका ने बताया कि यह विद्यालय ब्यूटीफिकेशन में अवल रहने के साथ-साथ शैक्षणिक व विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य गतिविधियों मैं भी विद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुका है।
अतिरिक्त उपायुक्त के नेतृत्व में बनी थी कमेटी
जिला स्तर पर विद्यालयों का चयन करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कमेटी का गठन किया था। चार सदस्य कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी, वन विभाग के कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग से एक एक सदस्य को शामिल किया गया था। कमेटी द्वारा जिला सतर पर स्कूलों का चयन करने के लिए विद्यालयो का निरीक्षण किया जिसके आधार पर कमेटी ने विद्यालयो का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सोपी। इसके आधार पर परिणाम घोषित किया