सिरसा के मुख्य धाम बाबा भूमणशाह में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव व पौधा वितरण कार्यक्रम, ये रहेगा समय

 | 
Guru Purnima festival and plant distribution program today at Sirsa's main shrine Baba Bhumanshah, this will be the time

mahendra india news, new delhi
सिरसा में मुख्य धाम बाबा भूमणशाह जी ग्राम बाबा भूमणशाह सिरसा में आज वीरवार 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्य धाम बाबा भूमणशाह जी ग्राम बाबा भूमणशाह सिरसा के सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि डेरा बाबा भूमणशाह में सुबह सात बजे हवन यज्ञ किया जाएगा।

 

इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सत्संग भी आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य धाम बाबा भूमणशाह जी ग्राम बाबा भूमणशाह सिरसा  के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन करेंगे। सत्संग की समाप्ति पर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पौधों का वितरण किया जाएगा।

डेरा के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने कहा कि डेरा बाबा भूमणशाह धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो गया है। 

अगर वातावरण को स्वच्छ रखना है तो हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और जब तक वे पेड़ नहीं बन जाते तब तक उनकी देखभाल भी करनी होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि अब मानसूनी सीजन चल रहा है और यह पौधारोपण के लिए उपयुक्त समय है।  जब भी आपको अवसर मिले घर, खेत, सार्वजनिक जगहों पर पौधे जरूर लगाएं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub