home page

हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रक ने मोटरसाईकिल को मारी टक्कर, हादसे में अकांउटेंट की मौत

 | 
 हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रक ने मोटरसाईकिल को मारी टक्कर, हादसे में अकांउटेंट की मौत
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में गुरुग्राम के गांव सिधरावली में सड़क हादसा हुआ।  जहां पर एक ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में जिसकी मौत हुई वह निजी कंपनी में अकाउंटेंट था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सीकर के नीम का थाना निवासी मनीष कुमार जांगिड़ ने बिलासुपर पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी में अकाउंटेंट के पद पर जॉब करता था। उनके साथ कंपनी में रेवाड़ी के गांव टूमना निवासी वेदप्रकाश अकाउंटेंट हेड थे। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को कंपनी से छुट्टी होने के बाद दोनों मोटरसाईकिल से रेवाड़ी जा रहे थे। गांव सिधरावली में मुंजाल विश्वविद्यालय के पास पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाईकिल चला रहा वेद प्रकाश सड़क पर और मनीष दूर जा गिरे।

इस हादसे में के बाद ट्रक का पिछला टायर वेदप्रकाश के ऊपर से गुजर गया। मनीष को हल्की चोटे आईं। आसपास के लोग वेदप्रकाश को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर ले गए। यहां उपचार के दौरान देर रात्रि उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।