सिरसा जिले मेंं भुर्टवाला गांव के ज्ञान सिंह ने भाला फेंक में नेशनल स्तर पर जीता ब्रांच मेडल

चेन्नई में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता बोट वाला के ज्ञान सिंह ने भाला फेंक प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। खिलाड़ी ज्ञान सिंह हरियाणा की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था और वहां लगभग 1500 खिलाड़ी मौजूद थे।
जिसमें से सिरसा जिले के ज्ञान सिंह बाला फेंक मेंने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ज्ञान सिंह जो की शिक्षा विभाग में लिपिक पर राजकीय स्कूल धोलपालिया में पद पर कार्यरत है।
खिलाड़ी ज्ञान सिंह ने बताया कि मेरी जो सफलता है उसके पीछे हमारे स्टाफ के जो भी सदस्य हैं और स्कूल के इंचार्ज है माननीय राय सिंह जी गोदारा उनका भी हर प्रकार से सहयोग रहा उनके साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर यानी में मैदान लेवल पर उनके साथी उनके भतीजे कुलदीप का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा जिन्होंने रात दिन इनको तैयारी करवाई एक फिजियोथेरेपिस्ट की तरह