home page

15 जनवरी को हाफ-डे अवकाश हरियाणा में घोषित:गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निर्णय

प्रदेश के मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिफिकेशन
 | 
प्रदेश के मुख्य सचिव ने जारी किया नोटिफिकेशन

mahendra india news, new delhi

HARYANA में कल यानि 15 जनवरी को आधे दिन (हाफ-डे) छुट्‌टी (अवकाश)का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों के लिए पब्लिक हॉली-डे के रूप में मनाने का फैसला लिया है। 

आपको बता दें कि HARYANA सरकार ने यह निर्णय गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को देखते हुए लिया है। बता दें कि इस दिन चंडीगढ़ में नगर कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा, जो कि धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का मंच बना सकता है। इस खास अवसर पर सभी कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश का आनंद लेने का अधिकार होगा। 


आपको बता दें कि वे इस दिन को काम से दूर रहकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता सकते हैं। ताजगी और उत्साह के साथ मनाए जाने वाले इस दिन में आमजन अपने प्रिय धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भी भाग ले सकते हैं। हालांकि इस छुट्टी के दौरान नियोक्ता कर्मचारियों को कार्य पर आने का आधिकार है। यदि किसी कर्मचारी के पास इस दिन कार्य करने के लिए योग्य कारण है, तो वह इसे लेकर अपने नियोक्ता से बातचीत कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now