हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा पहुंचे सिरसा के वार्ड -5 व वार्ड -26, वार्ड - 21, वार्ड - 23 व वार्ड - 11, ये बोले गोपाल
Halopa chief Gopal Kanda reached Sirsa's Ward-5 and Ward-26, Ward-21, Ward-23 and Ward-11, this is what Gopal said

हरियाणा के सिरसा में पूर्व मंत्री एवं हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि निकाय चुनाव के जरिए बनी बनाई भाजपा सरकार में हिस्सेदारी डालने का अवसर है। जनता अपने वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भेजे प्रतिनिधियों को दें और विकास के द्वार खोलें। गोपाल कांडा सिरसा नगर परिषद के वार्ड -5 के भाजपा - हलोपा के प्रत्याशी जसपाल सिंह कंबोज , वार्ड -26 में जसबीर सिंह, वार्ड - 21 में चंद्रिका अमित गनेरीवाला, वार्ड -11 में राजन शर्मा व वार्ड - 23 में कुसुम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अवसर बड़ी संख्या में वार्ड वासी व शहर के प्रमुख लोग मौजूद थे। उन्होंने सिरसा में चेयरमैन प्रत्याशी वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि की रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया।
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि जनसेवा को समर्पित उम्मीदवार भाजपा और हलोपा ने उतारे हैं। उपयुक्त उम्मीदवार को चुन कर आप विकास में भागीदारी कर सकते हैं। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और शहरी सरकार बीजेपी गठबंधन की बना कर वार्ड वासी सीधे सरकार में साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास की रफ्तार तेज होगी। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार है, प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। डबल इंजन सरकार है। स्थानीय विकास के लिए, शहरी क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार जरूरी है। बड़ी सोच के साथ हमें अपनी शहरी सरकार बनानी है और विकास ने भागीदारी करनी है।