home page

हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा का बड़ा बयान, बोले सिरसा की नजदीकी सीटों पर हलोपा लड़ेगी चुनाव

 | 
Big statement of Halopa supremo Gopal Kanda, said that Halopa will contest elections on seats near Sirsa
mahendra news, new delhi
हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा में बढ़ते नशे का कारण बेरोजगारी है। सिरसा ही नहीं पूरा देश नशे की चपेट में है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए रोजगार देना जरूरी है। रोजगार के लिए औद्योगिकिकरण को बढ़ावा देना होगा।

सिरसा MLA गोपाल कांडा ने कहा कि SIRSA में जन-जन का प्यार उन्हें मिला है। चुनावी शंखनाद में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एचएलपी एनडीए का हिस्सा है। सीट शेयरिंग को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। शीघ्र ही इस बारे में निर्णय होगा। विधायक ने दावा किया कि SIRSA की दशकों पुरानी कई समस्याओं का समाधान हुआ है। चाहे वो ऑटो मार्किट हो, जलभराव की बात हो या पेयजल की। गोपाल कांडा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग 20-20 साल मंत्री, विधायक रहे लेकिन एक भी प्रोजेक्ट सिरसा के लिए नहीं ला सके। गोपाल कांडा आज हिसारिया बाजार स्थित एचएलपी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नशे की समस्या की समाधान सामुहिक प्रयासों से होगा। जन जागरूकता के साथ-साथ रोजगार देने से नशाखोरी रूकेगी। 


उन्होंने कहा कि औद्योगिक पिछड़ापन का कारण DELHI से SIRSAकी दूरी होना है। सिरसा को औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष रियायतें दिलवाने की जरूरत है। इसके अलावा वे खुद इस क्षेत्र में बड़ा उद्योग स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वे सिरसा को विशेष छूट दिलवाकर यहां औद्योगिक विकास करेंगे ताकि युवाओं को रोजगार मिले। अगर सरकार सिरसा में फैक्ट्री नहीं स्थापित कर सकती तो विशेष जोन घोषित करें ताकि व्यापारियों को सुविधाएं मिलें। जब व्यापारियों को विशेष छूट मिलेगी तो बद्दी की तर्ज पर सिरसा में भी फैक्ट्रियां लगेंगी। रोजगार का सृजन होगा और कामकाज में जुटने के बाद युवा नशे से दूर होगा।
एक सवाल के जवाब में MLA विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि हरियाणा लोकहित पार्टी NDA का घटक दल है। हलोपा सिरसा व फतेहाबाद सहित आस-पास की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही सीटों को लेकर घोषणा की जाएगी। गठबंधन के नाते उन्हें प्रदेश की कई सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों पर चुनाव लड़ने की बजाए सिरसा व आस-पास की सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अगले 2-3 दिन में इस पर फैसला हो जाएगा।


 सिरसा के विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विधायक गोपाल कांडा ने पिछले पांच में SIRSA में अभूतपूर्व विकास हुआ है। 20-20 साल तक मंत्री व विधायक रहे लोगों ने SIRSA के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं लगाया था। अब ऐसे लोग मतदाताओं को बहकाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन सिरसा की जनता सब जानती है और ऐसे लोगों के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्किट की समस्या का निदान हो या RO युक्त पेयजल की व्यवस्था, उन्होंने अपने प्रयासों से इन समस्याओं का समाधान किया है। सिरसा को बरसाती जलभराव से मुक्त करवाने का कार्य भी लगातार जारी है। 

32 करोड़ की लागत से आधे शहर में जलभराव की समस्या का समाधान हो चुका है जबकि 38 करोड़ की लागत से शेष शहर में कार्य शुरू हो चुका है। अगले बरसाती सीजन में शहरवासियों को इस समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में MLA गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा सरसाईंनाथ के नाम पर मेडिकल कालेज के निर्माण की मंजूरी दे दी है। आचार संहिता लगने के कारण निर्माण नहीं शुरू हो पाया। नई सरकार के गठन के दो-तीन माह के भीतर ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।