home page

हलोपा सुप्रीमो व सिरसा विधायक गोपाल कांडा का मंत्री रणजीत सिंह पर ‘करारा’ पलटवार, कही ये बड़ी बातें...

 | 
 हलोपा सुप्रीमो व सिरसा विधायक गोपाल कांडा का मंत्री रणजीत सिंह पर ‘करारा’ पलटवार, कही ये बड़ी बातें...

BIG BREAKING: HLP सुप्रीमो एवम सिरसा विधायक गोपाल कांडा का मंत्री रणजीत सिंह पर ‘करारा’ पलटवार

- रणजीत सिंह के 90 सीटों पर जनाधार वाले बयान पर किया कटाक्ष

 रणजीत सिंह का 90 सीटों पर जनाधार नहीं बंटाधार- कांडा 

 रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे रणजीत सिंह- कांडा 

- रणजीत सिंह के CLU वाले बयानों पर बोले गोपाल कांडा

’रणजीत सिंह मेरा एक भी CLU साबित कर दें, तो वो मैं उन्हीं के नाम कर दूंगा’

' हिसार में जीती जिताई भाजपा की सीट रणजीत सिंह ने हारी'

खुद की हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं रणजीत सिंह - कांडा

आठ चुनाव हारने के बाद पूरे चौटाला परिवार की मदद से रानियां में जीते थे रणजीत सिंह

रणजीत सिंह को भाजपा ने दिया पूरा सम्मान, टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने  की बात करना उनकी फितरत

दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने की बजाए खुद की सोचें रणजीत सिंह

भाजपा से सीट शेयरिंग को लेकर चल रही वार्ता, निर्णय होने के बाद करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

सिरसा की जनता जानती है सच्चाई, गोपाल कांडा और कांडा परिवार  हर समय रहा है तैयार

WhatsApp Group Join Now

कोरोना संकट में बातें बनाने वाले लोग दरवाजे बंद करके घरों में बैठे थे

गोपाल कांडा और उनका परिवार इस संकट में उनके साथ खड़ा था