home page

ऐलनाबाद से हरपाल सिंह कुत्त्ताबढ़ व हिसार से केहर सिंह को बनाया प्रत्याशी

 | 
Harpal Singh was made candidate from Ellenabad, Kuttabadh and Kehar Singh from Hisar
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सर्व सांझा पंथक दल कमेटी की मीटिंग गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में सुखविंद्र सिंह खालसा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सचिव सुखदेव सिंह कंगनपुर ने बताया कि मीटिंग में ऐलनाबाद से हरपाल सिंह कुत्त्ताबढ़ व हिसार से केहर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया, जबकि रोड़ी को अभी खाली छोड़ दिया गया है। 


 सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि कमेटी की ओर से इससे पूर्व सिरसा से गुरमेज सिंह, रानियां से अंग्रेज सिंह उर्फ हरजीत सिंह, बड़ागुढ़ा से सुखपाल सिंह, डबवाली से कुलदीप सिंह जोगेवाला, कालांवाली से बिंद्र सिंह खालसा, पिपली से जगतार सिंह मान मिठड़ी, चोपटा से प्रकाश सिंह साहुवाला, फतेहाबा से कर्मजीत सिंह को उ मीदवार घोषित किया जा चुका है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह विर्क, नछतर सिंह, सुखराज सिंह, मालिक सिंह, डा. गुरचरण सिंह, मलकीत सिंह ाोसा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।