home page

हरप्रीत कौर ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई

 | 
Harpreet Kaur qualifies for India team trials

mahendra india news,new delhi
 भोपाल में आयोजित 68वें ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में गांव कागदाना निवासी हरप्रीत कौर पत्नी राजेश घोटड़ पुत्री गुरजंट सिंह (करीवाला) ने अपने शानदार निशाने से 10 मीटर राइफल एवं 50 मी. (.22) में प्रतिभागिता कर दोनों इवेंट में क्वालीफाई किया। हरप्रीत कौर ने ऑल इंडिया नैशनल चैंपियनशिप क्वालीफाई कर इंडिया टीम ट्रायल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

हरप्रीत कौर ने बताया कि वह पिछले एक साल से चंडीगढ़ शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे 3 बार नैशनल चैंपियनशिप में प्रतिभागिता कर चुकी हंै। उन्होंने बताया कि 50 मीटर (.22) को अपने शानदार निशाने से उन्होंने पहली बार में ही क्वालीफाई कर दिखाया। हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें शूटिंग का बहुत शौक था।

उसके शौक को पूरा करने में उसके पिता गुरजंट सिंह के साथ-साथ पति राजेश घोटड़ ने भी लगातार प्रोत्साहित किया, जिसकी बदौलत वो नैशनल तक पहुंची और अब इंडिया टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर पाई। हरप्रीत कौर ने कहा कि अगर इरादे मजबूत हों और मन में कुछ कर गुजरने की ठान ली जाए तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में भी अपनी किस्मत आजमाएं, ताकि अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें।

WhatsApp Group Join Now