home page

हरियाणा में सिरसा जिले की खिलाड़ी हर्षित ने जूडो में जीता गोल्ड

 | 
Harshit, a player from Sirsa district in Haryana, won gold in judo

mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिले की खिलाड़ी हर्षित ने जूडो में जीता गोल्ड

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉ प्लेक्स पुणे, महाराष्ट्र में 22 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कैडेट जूडो चैंपियनशिप में जिला सिरसा के जूडो खिलाड़ी हर्षित ने हरियाणा की तरफ  से भाग लेते हुए 73 किलो ग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जिसकी बदौलत हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन भी रही।  Sirsa district in Haryana


जूडो खिलाड़ी हर्षित खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए भी चयनित हो चुका है तथा आगामी वर्ल्ड कैडेट जूडो चैंपियनशिप में भी भाग लेगा। यह सिरसा जिले व इस खिलाड़ी के लिए खास उपलब्धि है। यह खिलाड़ी अर्चना जूडो कोच (भीम अवॉर्डी) के पास भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में प्रशिक्षण लेता है। खिलाड़ी व कोच को उनकी इस उपलब्धि के लिए सभी ने बधाई दी।

 Sirsa district in Haryana