home page

हारट्रोन स्किल सेंटर : पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीरता दिखाए आमजन: निखिल मेहता

 | 
Hartron Skill Centre: Public should show seriousness towards environmental protection: Nikhil Mehta

mahendra india news, new delhi
सिरसा हारट्रोन स्किल सेंटर की ओर से 25वीं वर्षगांठ पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। डायरेक्टर निखिल मेहता ने बताया कि हारट्रोन स्किल सेंटर ने 25 वर्षों के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। युवाओं का भविष्य संवारने के साथ-साथ सेंटर की ओर से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में भी कार्य किए जा रहे हंै।

इसी कड़ी में शुक्रवार को CDLU SIRSA में समस्त स्टाफ की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों ने अनेक छायादार, फलदार, फूलदार व औषधीय पौधे रोपित किए और उनकी सार-संभाल का भी संकल्प लिया। मेहता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजन को प्रमुखता से आगे आना होगा। पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को देखते हुए हमें अभी से सतर्क होकर कदम उठाने होंगे। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सकेगी।

मेहता ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण जो हालात कोरोना काल में पैदा हुए, वो हालात दोबारा से न पैदा हो, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और दूसरे लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल हमें छाया प्रदान करते हंै, बल्कि कई प्रकार की जड़ी-बूटियां भी प्रदान करते हैं, जोकि जटि बिमारियों का भी उपचार आसानी से कर देती है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अपने घरों में खुशी के अवसरों व अन्य कार्यक्रमों के अवसर पर पौधे जरूर लगाएं। इस मौके पर सुनील कुमार, ममता रानी, पूजा रानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now