हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-हलोपा गठबंधन को लेकर जल्द होगा फैसला, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र से मिले हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा
Haryana News : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। सभी पार्टी अपनी रणनीति बनने में लग रही है। इसी बीच एनडीए के घटक दल ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी पिछले दिनों सिरसा दौर पर आए। उस दौरान बीजेपी व हलोपा गणबंधन को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद हलोपा अध्यक्ष ने गठबंधन बीजेपी को लेकर जारी किया थी।
इसी बीच एनडीए के घटक दल हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवं सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा ने शनिवार रात्रि को नई दिल्ली में बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से लंबी बातचीत की है। हलोपा ने प्रदेश की करीबन आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर दावेदारी जताते हुए बीजेपी के समक्ष गठजोड़ का प्रस्ताव रखा है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने हलोपा द्वारा मांगी जाने वाली सभी सीटों पर बातचीत के उपरांत इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करने का भरोसा दिलाया है। हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा की बीजेपी के रणनीतिकारों के साथ यह दूसरी बैठक है।
गौरतलब है कि सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा ने पिछले ५ वर्ष से बीजेपी सरकार को समर्थन दे रखा है। एनडीए की मीटिंग में भी गोपाल कांडा हलोपा अध्यक्ष के नाते शामिल होते रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि विधायक गोपाल कांडा के अनुज भाई गोबिंद कांडा बीजेपी में हैं, जिन्होंने पिछले दिनों अपने बेटे धवल कांडा को रानियां विधानसभा सीट से हलोपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का उन्होंने बात भी कही थी।
आपको बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी का सिरसा जिले में पूरा प्रभाव है। हलोपा अध्यक्ष व सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी नेताओं को प्रस्ताव दिया है कि जिन सीटों पर बीजेपी को लगता है कि वह कमजोर है, वे सीटें हलोपा को सौंप दें।
सूत्रोंं से ये भी पता चला है कि हलोपा ने सिरसा, फतेहाबाद, ऐलनाबाद और रानियां विधानसभा सीटों पर अपनी पार्टी की मजबूत दावेदारी की है।