haryana : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ऐलनाबाद में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कल करेंगे शिरकत

mahendra india news, new delhi
ऐलनाबाद अनाजमंडी में 28 सितंबर सुबह 11 बजे पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक आदि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संगठन की मजबूती और मिशन-2024 को लेकर दिशा निर्देश जारी करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में 3382 पन्ना प्रमुख, 51 शक्ति केंद्र प्रमुख, 194 बूथ अध्यक्ष, 194 बूथ पालक और 194 बीएलए वन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख पार्टी की सबसे मजबूत कड़ी होती है जो पार्टी और सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाती है। मिशन-2024 को लेकर पार्टी संगठन को लगातार मजबूत किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जो बूथ स्तर पर सबसे ज्यादा मजबूत है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह पन्ना प्रमुख सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।