हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।। शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) नियमित व स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 के लिए प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं। सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक होगी।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी विद्यालय बोर्ड वेबसाइट पर अपने यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करके आवश्यक दिशा-निर्देशों अनुसार अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो मूल दस्तावेज एवं वांछित शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर सही करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थी जिन द्वारा कम्पार्टमैंट (ईआईओपी), अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं पूर्ण विषय की परीक्षा दी जानी है वे अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए प्रवेश पत्र का ए-4 साइज पेपर पर रंगीन प्रिंट आउट निकलवाएं।
उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय परीक्षा (फै्रश, रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, मर्सी चांस, पूर्ण विषय अंक सुधार व आंशिक अंक सुधार श्रेणी) के लिए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षार्थी 24 फरवरी तक मूल दस्तावेजों व शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर सही करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254309, सेकेंडरी के लिए ई-मेल assec@bseh.org.in सीनियर सेकेंडरी के लिए ई-मेल assrs@bseh.org.in व adhos@bseh.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।