home page

हरियाणा में कैबिनेट की सीएम नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में मीटिंग जारी, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

 | 
Cabinet meeting continues in Haryana under the chairmanship of CM Nayab Singh Saini, these issues are being discussed
mahendra india news, new delhi

सीएम नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में शनिवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक जारी है। इस बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार इसमें 15 से अधिक एजेंडे रखे जाएंगे। हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए पेंशन 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति महीने करने पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इनके अलावा, शिक्षा विभाग में तकनीकी पदों को लेकर सेवा नियमों के साथ साथ अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे।


आपको बता दें कि जानकारी के मंत्रिमंडल की यह दूसरी अहम बैठक है, उम्मीद की जा रही है कि इसमें लगभग ढाई दर्जन एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में कर्मचारियों से 15 जुड़े एजेंडों पर चर्चा की संभावना है। इसके अलावा अन्य वित्त विभाग से संबंधित एजेंडों पर भी चर्चा संभावित है। 


 इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े एजेंडों पर चर्चा की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य वित्त विभाग से संबंधित एजेंडों पर भी चर्चा संभावित है। 

 सबसे ज्यादा नजरें कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन पर टिकी हुई हैं। CET में संशोधन होने के बाद नया CET हो सके। संभावना है कि CET में संशोधन का एजेंडा मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जा सकता है। अभी तक CET पास उम्मीदवारों में से स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए चार गुना को शॉर्टलिस्ट करने का प्रावधान है। सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक भी CET में शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now

हाईकोर्ट ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों को असंवैधानिक करार दे दिया है। इसलिए CET पॉलिसी में से सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक हटाने जरूरी हो गए हैं।

HKRNL पॉलिसी में भी संशोधन पर होगी चर्चा

 हरियाणा कौशल रोजगार निगम पॉलिसी में भी संशोधन होगा चूंकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने CET में किए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के प्रावधान को असंवैधानिक करार दे दिया है और हरियाणा कौशल रोजगार निगम पॉलिसी में भी सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों और अनुभव के अंकों को जोड़ने का प्रावधान है, इसलिए मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम की पॉलिसी में से सामाजिक - आर्थिक मानदंड के अंक और अनुभव के अंक हटाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।