हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करूंगा
Jan 30, 2025, 12:23 IST
| 
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का दर्द फिर से झलक गया है। कैबिनेट मंत्री बोले: ग्रीवेंसिस कमेटी की मीटिंग में शायद नहीं जाऊंगा क्योंकि उनके आदेशों की अनुपालना नहीं होती है।
इसी के साथ ही अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए ये भी कहा कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के कामों के लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो वे करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की तर्ज पर आमरण अनशन भी करना पड़ा तो करूंगा।
अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट की जनता के लिए लगाने वाले जनता कैंप भी बंद किया।