home page

हरियाणा के सीडीएलयू के कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल का हुआ पहला एमओयू

 | 
First MoU signed between Career Counseling and Industry Cell of Haryana's CDLU
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कैरियर एंड काउंसलिंग सेल और श्यामोपसिस बायोटेक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड मोरीवाला, सिरसा के बीच एमओयू हुआ। कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल की निदेशक प्रोफेसर आरती गौड़ ने ये जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त कंपनी 2012 में स्थापित हुई ओर ग्वार विनिर्माण, निर्यात और पूर्ति का काम करती है। कंपनी का टर्नओवर 40 करोड़ प्रतिवर्ष है ये कंपनी 70 फीसद से ज्यादा प्रोडक्ट निर्यात करती है।


इस एम ओ यू से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को इंडस्ट्रियल विजिट, इंटर्नशिप, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स ओर कैंपस प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं का सीधा लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजमेर सिंह मलिक ने इस एमओयू  होने पर निदेशक प्रोफेसर आरती गौड़ को बधाई दी। 

इस अवसर पर कम्पनी के निदेशक सुरेश सिंगला व अलग अलग विभागों के कैरियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल कॉर्डिनेटर डॉ रविन्द्र ढिल्लो, डॉ कमलेश, डॉ संदीप, डॉ अमित कुमार, एकेडमिक ब्रांच की डिप्टी रजिस्ट्रार मुन्नी देवी, सचिन शर्मा, बालकृष्ण, डॉ अमरीक, डॉ हरदेव, डॉ मीनाक्षी, डॉ गोपाल शर्मा और डॉ मनोज उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now