home page

12 घंटे से भी कम समय में पूरी हुई हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा

 | 
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini's announcement was fulfilled in less than 12 hours
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं। उसको पूरा भी तुरंत करवाते हैं। इसी को लेकर 12 घंटे से भी कम समय में  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री के सामने ग्र्रामीणों ने जींद से पटियाला सीमावर्ती के लिए बस की डिमांड रखी गई। 

मुख्यमंत्री के सामने डिमांड रखने के बाद जींद से पटियाला सीमावर्ती गाँवों के रूट से चली हरियाणा रोडवेज की बस 

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र 

श्री गंगानगर-नादर एक्स्प्रेस 12485-12486, सरबत दा भला 12421-12422 ट्रेन के जींद ज़िले के धमतान साहिब में रोकने का किया अनुरोध
श्रद्धालुओं की आस्था और आम जनता के हित में दोनों ट्रेन के स्टॉपेज की करी मांग