home page

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर ये बोले

 
Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini said this on the 100 days tenure of the government
 | 
 Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini said this on the 100 days tenure of the government
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी , कैबिनेट मंत्री  रणबीर गंगवा और विपुल गोयल भी मौजूद रहे। 

पीसी में मुख्य सचिव विवेक जोशी औऱ सीएम के सीपीएस आरके खुल्लर समेत तमाम अधिकारी मौजूद

सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को लेकर बनाई गई बुकलेट का विमोचन किया

सीएम ने खरीफ़ फसलों की 368 करोड़ की बोनस राशि 4 लाख 1 हजार किसानों के खाते में जारी की

सीएम ने 324 क्रेच केंद्रों का भी उद्घाटन किया

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा तीसरी बार बनी सरकार के 100 दिन का गौरवशाली कार्यकाल पूरा किया है

100 दिन का का कार्यकाल 10 साल से नॉन स्टॉप पूरे हुए हैं

हरियाणा में कई बीमारियां थी क्षेत्रवाद और भेदभाव था

युवाओं में अविश्वास था और नौकरी हाजरी लगाने और दूसरे इंतज़ाम से मिलेगी इस तरह का माहौल था

हरियाणा 10 साल पहले इस तरह की बीमारियों से ग्रसित था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाक्य है सबका साथ सबका विकास और इसी नीति पर कालका से नारनौल तक समान विकास किया है

WhatsApp Group Join Now

प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना हैं-- सीएम

प्रदेश में 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने के बाद पढ़ी लिखी पंचायतें बनाई जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की 

सरकार ने कर्मचारियों की तबादला नीति प्रदेश में शुरू की और 95 फ़ीसदी कर्मचारी तबादला नीति से संतुष है-- सीएम

कर्मचारियों को चक्कर नही काटने पड़ते और तबादला नीति से ट्रांसफर होते है

सीएम ने कहा परिवार पहचान पत्र प्रदेश में लागू किया हैं

52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ पीपीपी से घर बैठे मिल रहा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता है उनकी मजबूरी है आवाज उठाते हैं

पोर्टल के साथ पेंशन को जोड़ा है इससे 60 साल होते ही उसकी पेंशन बन जाती है

बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिल रही है इसका बड़ा 

17 लाख बुजुर्गों को पेंशन 2014 तक मिलती थी अब 34 लाख को पेंशन सरकार दे रही हैं

बीपीएल परिवार की आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हज़ार किया है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करने से किसानों को फ़ायदा मिला है

1 लाख 25 हजार करोड़  रुपये 12 लाख किसानों के खाते में सीधे डीबीटी से सरकार ने दिया है

आयुष्मान और चिरायु कार्ड से सरकार लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है-- सीएम

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना हरियाणा में शुरू की और गांव में लाल डोरा मुक्त करके लोगों को मालिक बनाया है-- सीएम

हर घर में नल और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार ने किया है-- सीएम

सीएम ने कहा हरियाणा में बिजली 24 घण्टे देने का काम योजनाबद्ध तरीक़े से दी है

5 हज़ार 861 गांव में जगमग योजना से 24 घण्टे बिजली सरकार दे रही हैं

सीएम ने कहा हरियाणा में सरकार ने बेटियों के लिए काम किया है

सरकार ने 2014 के बाद योजना बनाई और घर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खिलने का फैसला किया

प्रदेश में 79 महाविद्यालय खोले जिनमें 30 महिला महाविद्यालय खुले हैं-- सीएम

सीएम ने कहा अमृत सरोवर योजना सरकार ने शुरू की 

प्रदेश में हर तरफ फ़ॉर लेन से जोड़ने का काम किया हैं

प्रदेश के लोगो के जीवन स्तर में बदलाव के लिए काम किया है

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा था हरियाणा एक हरियाणवीं एक इसी के साथ काम किया है

सीएम ने कहा दस साल में ये बड़े काम किए है

--

सीएम ने कहा 100 दिन में लोगों के मन में एक विश्वास जमा हैं

नॉन स्टॉप सरकार ने तीन गुना तेजी के साथ विकास कार्य किए हैं-- सीएम

सीएम ने कहा पड़ोस में हिमाचल सरकार को दो साल हो गए लेकिन अब तक घोषणा पत्र नही दिखा है

 100 दिन में 240 में से 18 संकल्प पूरे किए हैं-- सीएम

6 संकल्प पर गति के साथ काम किया जा रहा है जो जरूरी मंजूरी 

50 संकल्पों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दी है जो जल्द पूरे होंगे

सरकार सभी सनक

 सीएम ने शेयर के साथ आंधी तूफान बिजली बरखा .......कहा तेज गति से विकास होगा


सीएम ने कहा सरकार आने के बाद समाधान शिविर शुरू किए गए 

75 हज़ार से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान शिविर में हल निकला है

सीएम ने कहा समाधान शिविर लगातार लोगो की राय पर जारी रहेंगे

सीएम ने कहा प्रदेश में मैं कहीं पर भी होता हूँ लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनता हूँ

सीएम ने कहा मैं रास्ते मे कोई हाथ देकर रोकता है तब भी रुककर व्यक्ति की बात सुनता हूँ

जनसंवाद पोर्टल शुरू किया जिससे 45 हजार शिकायतों का समाध हुआ है-- सीएम

सीएम ने 18 अक्टूबर को मैने पहले ही दिन पहली ही कलम से किडनी के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री किया हैं

सीएम ने कहा कैबिनेट की पहली बैठक 18 अक्टूबर को एससी के वर्गीकरण को लागू किया 

तीसरी बार विधानसभा सत्र के अंदर पंचायती राज और स्थानिय निकायों में ओबीसी समाज को आरक्षण दिया है

इसके साथ ही ओबीसी की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया था

सीएम ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की गई है

महाकुंभ के लिए कल 2 बस तीर्थयात्रियों की मैंने रवाना की है-- सीएम

पीएम घर सूर्य मुफ्त योजना के तहत 12 हज़ार 285 लोगों के घर पर 2 किलोवाट को सोलर पैनल लगाए हैं

इस योजना का लाभ 1लाख 80 हज़ार तक वाले परिवार के लिए है