home page

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब प्रबंधन कमेटी को सौंपी 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री

 | 
 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब प्रबंधन कमेटी को सौंपी 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है। इस भूमि पर श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े थे। इस पावन भूमि से संतों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से पूरे जगत का मार्गदर्शन करने का काम किया है।

सीएम ने बुधवार को सिरसा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री भी सौंपी। 


इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने सीएम नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बाबा जगतार सिंह, कार सेवा वाले बाबा गुरमीत सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक सरदार हरपाल सिंह गिल, सरदार मजिंद्र सिंह सिरसा, जसबीर सिंह रियाड़, लखविंद्र पाल सिंह ग्रेवाल, गुरुनानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह वैदवाला मौजूद रहे।
 

CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समापन अवसर पर सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व CM मनोहर लाल ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को यह जमीन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद कैबिनेट में बिल पास करके गुरुओं की इस भूमि को श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के नाम कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में सिख धर्म के लिए अनेक घोषणाएं की हैं, जिसके तहत लंगर पदार्थों पर जीएसटी माफ की गई है तथा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर का भी निर्माण प्रधानमंत्री द्वारा करवाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने इस भूमि पर तपस्या की और लोगों का मार्गदर्शन किया था। श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी पावन शिक्षाओं व वाणी से समस्त जगत को नेकी के रास्ते पर चलने की राह दिखाई है। हमें अपने जीवन में उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।


इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बीजेपी राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, जिलाध्यक्ष बीजेपी शीशपाल कंबोज, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर व पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, उपायुक्त आरके सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण मौजूद रहे।