home page

एक फोटो शपथ के साथ अभियान का हरियाणा के सीएम ने किया शुभारंभ, सीएम ने की बेटा बचाओ अभियान के प्रयासों की सराहना

 | 
Haryana CM launches the campaign with a photo pledge, CM appreciates the efforts of Save Son campaign
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव फूलकां में आयोजित महाराज सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी द्वारा पिछले चार सालों से चलाए जा रहे बेटा बचाओ अभियान का एक फोटो शपथ के साथ का शुभारंभ स्वयं की फोटो लगाकर किया। 


हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अभियान के संस्थापक तरूण भाटी की इस अभियान के लिए सराहना करते हुए कहा कि समाज में फैल रहे नशे को रोकने के लिए बेटा बचाओ अभियान को जोर-शोर से चलाना होगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से संकल्प भी करवाया कि वे नशे के खात्मे के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुष के दिखाए रास्ते पर चलें। नशे से दूर रहें। ऐसा लक्ष्य बनाएं कि कोई भी युवा नशों की तरफ  न जाए, बल्कि खेलों और पढ़ाई से जुड़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करे। अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि नए साल से बेटा बचाओ अभियान को तीव्र गति से स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, सार्वजनिक स्थल, पार्कों में जाकर युवाओं को एक फोटो शपथ के साथ अभियान के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि युवा नशे जैसी बुराई को समाज से जड़ से खत्म कर समाज को नशामुक्त समाज बनाने में अपना अह्म योगदान दे सकें। 

इस अवसर पर प्रो. दयानंद शर्मा, डा. राजेंद्र कड़वासरा, हनुमान गोदारा योंवाली, संसार भूषण दिवाकर, अनिल कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार, गुरवेश सिवाच, डा. सुमित सैनी, रविंद्र सैनी, सर्वजीत धंजु, राजेंद्र कुमार, प्रणव चौधरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
 

WhatsApp Group Join Now