home page

हरियाणा के सीएम मनोहर ने सिरसा जिले इन गांवों में दी 66 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात: चौ. रणजीत सिंह

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण और शिलान्यास 
 
 | 
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण और शिलान्यास 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री समय समय पर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते रहते हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के CM मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से बुधवार को जिला सिरसा से संबंधित लगभग 66 करोड़ रुपये की 23  विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इ


हरियणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह लघुसचिवालय के कांफ्रैंस हाल से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जुड़े और इन विशेष सौगातों के लिए उन्होंने सीएम का धन्यवाद किया। इस दौरान सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता भी मौजूद रहे। 


बिजली मंत्री ने बताया कि CM मनोहर लाल ने बिजली वितरण निगम की 33 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन तथा सिंचाई विभाग व मार्केटिंग बोर्ड की 24 करोड़ 79 लाख रुपए की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा 7 करोड़ तीन लाख 3 की लागत से निर्मित 11 अमृत सरोवर का भी लोकार्पण किया। 


CM ने 6 करोड़ 40 लाख 15 हजार रुपए की लागत से गांव गोरीवाला में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, 4 करोड़ 66 लाख 43 हजार रुपये की लागत से  सैक्टर 20 में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, 9 करोड़ 23 लाख 68 हजार रुपये की लागत से गांव फतेहपुर नियामत खां में निर्मित 33 केवी सब स्टेशन व 13 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से 132/33 केवी पावर ट्रांसफार्मर के साथ 132 केवी एआईएस गांव जमाल का निर्माण उपरांत लोकार्पण किया। 

WhatsApp Group Join Now


CM ने करोड़ 79 लाख रुपये की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें 4 करोड 50 लाख रुपये की लागत से हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन के लिए शेरांवाली पैरलल चैनल, दक्षिणी घग्गर नहर और घग्गर बांध निकास मार्ग का निर्माण कार्य, 8 करोड़ 78 लाख 70 हजार रुपये की लागत से RD 65000-116596 टेल से डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी की रीमॉडलिंग, 4 करोड़ 97 लाख 35 हजार रुपये की लागत से आरडी 0-57300 टेल से जंडवाला डिस्ट्रीब्यूटरी की रीमॉडलिंग, एक करोड़ 10 लाख 51 हजार रुपये की लागत से धोतड़ से खारियां तक सडक़ की विशेष मरम्मत, एक करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये की लागत से साहूवाला से शुगर मिल पन्नीवाला मोटा तक सडक़ की विशेष मरम्मत, एक करोड़ 5 लाख 12 हजार रुपये की लागत से फतेहपुरिया से मेहना खेड़ा तक सडक़ का पुनर्निर्माण, एक करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से जोधपुरिया से धोतड़ तक सडक़ की विशेष मरम्मत व एक करोड़ 49 लाख 85 हजार रुपये की लागत से ऐलनाबाद में अनाज मंडी, सब्जी मंडी और लक्कड़ मंडी में चारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 


बिजली मंत्री ने बताया कि CM मनोहर लाल ने 48 लाख 54 हजार रुपये की लागत से गांव देसूजोधा में अनाजमंडी के पास, एक करोड़ 65 लाख 77 हजार रुपये की लागत से गांव कालूआना में बुस्टिंग स्टेशन के पास, 78 लाख 27 हजार रुपये की लागत से गांव मुन्नांवाली में राजकीय स्कूल के पीछे, 49 लाख 11 हजार रुपये की लागत से गांव फुल्लो में, 41 लाख 60 हजार रुपये की लागत से गांव हारणी खुर्द में, 52 लाख 68 हजार रुपये की लागत से गांव बालासर में, 54 लाख 75 हजार रुपये की लागत से गांव खारियां कलां में, 53 लाख 73 हजार रुपये की लागत से गांव खारियां में, 44 लाख 26 हजार रुपये की  लागत से गांव चोरमार खेड़ा व 46 लाख 32 हजार रुपये की लागत से गांव पिपली में निर्मित अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। 


बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि इसके अलावा सिरसा को मैडीकल कालेज की सौगात भी मिली है। 1090 करोड़ से सिरसा शहर में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर 539 बिस्तरों वाला मैडीकल कालेज एवं अस्पताल बनाया जाएगा। इस मैडीकल कालेज को लेकर दो टैंडर पहले ही हो चुके हैं जबकि एक टैंडर 29 जनवरी को होगा।