सिरसा से हरियाणाा सीएम नायब सैनी ने साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ये बोले सीएम

 | 
Haryana CM Naib Saini flagged off Cyclothon 2.0 from Sirsa, this is what the CM said
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा शहर के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के समीप से सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को  नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नशा मुक्ति का संदेश पूरे राज्य में पहुंचाने का संकल्प लिया।


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए पूरे राज्य में एक जन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। 
साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाकर और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने के लिए किया गया। 

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि हमें नशे को जड़ से खत्म करना है और हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। यह यात्रा अब एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि हरियाणा का युवा स्वस्थ, मजबूत और प्रगतिशील हो

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार नशा मुक्ति के लिए लगातार कदम उठा रही है और समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।