home page

हरियाणा के सीएम नायब सैनी आएंगे सिरसा, संत कबीर दास जयंती समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

 | 
Haryana CM Naib Saini will come to Sirsa, will be the chief guest in Sant Kabir Das Jayanti celebrations
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा आएंगे। मुख्यमंत्री संत कबीर दास जयंती समारोह मुख्यतिथि होंगे। 
संत कबीर दास जयंती के उपलक्ष्य में 11 जून को सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। 

बता दें कि 11 जून को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। बैठक में आयोजन संबंधी विभिन्न कार्यों पर चर्चा हुई और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समारोह में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे, इसमें पार्किंग, पेयजल व किसी अन्य प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां की जा रही है। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों को समय पर पूरा करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक के अलावा समारोह स्थल का भी निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई।