home page

सिरसा में इस दिन आएंगे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, ये होगा कार्यक्रम

 | 
Haryana CM Naib Singh Saini will come to Sirsa on this day, this will be the program
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 24 अगस्त को सिरसा जिला के उपमंडल डबवाली में 'यूथ मैराथनÓ का आयोजन किया जाएगा। 'यूथ मैराथनÓ में सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे।

डबवाली में होने वाले इस आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैराथन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम अर्पित संगल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, जिला खेल अधिकारी जगदीप, डीआईओ रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ यूथ मैराथन का रूट, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। यूथ मैराथन पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर की श्रेणी मेें आयोजित की जाएगी, इसमें नागरिक विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार भागीदार बनेंगे। मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

सिरसा के उपायुक्त शांतुन शर्मा ने बताया कि गत दिनों सिरसा में हुए साइक्लोथॉन कार्यक्रम की भांति डबवाली में भी यूथ मैराथन का सफल आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की कड़ी में आयोजित इस यूथ मैराथन में व्यापक जनभागीदारी होगी। यूथ मैराथन का रूट, सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन स्थल पर अन्य प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

WhatsApp Group Join Now