home page

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सीडीएलयू सिरसा की छात्रा अलका को किया सम्मानित

 | 
Haryana CM Nayab Saini honored CDLU Sirsa student Alka
mahendra india news, new delhi 

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के शिक्षा विभाग की छात्रा और एनएसएस स्वयंसेवक अलका को  पंचकूला में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हरियाणा राज्य एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित किया।


हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विनीत गर्ग तथा कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने अलका को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

सीडीएलयू सिरसा डीन ऑफ एजुकेशन प्रो. निवेदिता, शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रणजीत कौर, तथा विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने अलका को यह सम्मान मिलने पर शुभकामनाये दी। प्रोफेसर रणजीत कौर ने कहा कि बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अलका ने सीडीएलयू का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है यह विभाग  के लिए गर्व की बात है और अन्य विधार्थियों के लिए अलका प्रेरणा स्त्रोत है।