हरियाणा में शिक्षा विभाग का सख्त आदेश, इन स्कूलों की मान्यता होगी रद्द
Jan 3, 2025, 15:10 IST
| Haryana News: हरियाणा में शीतकालीन अवकाश के दौरान प्राइवेट स्कूलों के खुलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियों का ऐलान किया था, जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होता है। इसके बावजूद कई प्राइवेट स्कूलों से यह रिपोर्ट आई कि वे किसी न किसी बहाने खुले रहे और स्कूल स्टाफ को भी बुलाया गया।
इस मामले पर शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश जारी करते हुए जिलों के अधिकारियों को उन स्कूलों की रिपोर्ट देने को कहा है, जिन्होंने इन छुट्टियों के दौरान काम किया। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर शीतकालीन छुट्टियों के दौरान कोई भी प्राइवेट स्कूल खुला पाया गया, तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।