home page

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांडा बोले अध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया इतने दिन में की जाएगी पूरी

 | 
Haryana Education Minister Mahipal Dhanda said that the process of transfer of teachers will be completed in this many days
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ने भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे 13 परिवादों में से 9 को मौके पर निपटाया किया। 

शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांडा पहुंचे भिवानी, कहा : अध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया 30 से 90 दिनों में कर दी जाएगी पूरी
 

शिक्षा मंत्री महिपाल बोले : हरियाणा प्रदेश के लिए अलग विधानसभा व हाईकोर्ट का कोई मुद्दा फिलहाल नहीं

शिक्षा मंत्री ने कहा : एचटेट परीक्षा के 1284 परीक्षार्थियों के परिणाम रिवाईज करना बोर्ड का निर्णय, इसमें कुछ गलत नहीं, इस पर कोई आपत्ति या ऐतराज नहीं आया

2025 के अध्यापक पात्रता परीक्षा के संचालन को लेकर कहा : अभी कोई निर्णय नहीं लिया, जब नोटिफिकेशन होगा सबको पता चल जाएगा

गन कल्चर पर बनने वाले गानों को लेकर कहा : माहौल व समाज को समझकर व संभलकर किया जाना चाहिए कार्य

शिक्षा में सुधारों को लेकर बोले शिक्षा मंत्री : कहा 2014 से पहले 10वीं के सरकारी स्कूलों का परिणाम 31 प्रतिशत व प्राईवेट स्कूलों का परिणाम 54 प्रतिशत आता था, अब सरकारी व प्राईवेट दोनों का परिणाम 95 प्रतिशत तक पहुंचता है

WhatsApp Group Join Now

स्कूलों के ढ़ांचे पर 70 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है पूरा, एस्टीमेट बनाकर डाला जा चुका है पैसा, मूलभूत सुविधाएं पीने के पानी व शौचालय का 95 प्रतिशत कार्य पूरा : शिक्षा मंत्री

कांग्रेस पर लगाया प्रोपर्टी डीलिंग का आरोप, कहा : कांग्रेस कार्यकाल में किसानों पर दबाव बनाकर ली गई जमीनें

एचपीएससी द्वारा कॉलेज कैडर के 613 पदों में सिर्फ 151 का स्क्रीनिंग के बाद चयन को लेकर एचपीएससी से करेंगे बात।।