Haryana Electricity Bill: हरियाणा में लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट
Mar 27, 2024, 14:23 IST
|
Haryana Electricity Bill: हरियाणा में 78 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिजली निगम की तरफ से इस बार बिजली बिलों के रेटों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। बिजल बिल रेटों को ज्यों का त्यों रखा गया है।
हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने बिजली वितरण निगमों- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा एचईआरसी में दायर की गई वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की पिटीशन पर अपना निर्णय दे दिया है।
एचईआरसी ने 78 लाख 57 हजार 142 बिजली उपभोक्ताओं को भारी राहत देते हुए बिजली बिलों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की है, बिजली दरें ज्यों की त्यों जारी रहेंगी।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जहां यूएचबीवीएन के लिए 18,620.91 करोड़ रुपए का एआरआर और डीएचबीवीएन के लिए 25,642.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कृषि के लिए राज्य सरकार 5941.17 करोड़ रुपए सब्सिडी देगी, गत वर्ष से इस बार सब्सिडी पर सरकार का करीब 109 करोड़ रुपए का भार कम होगा।