Haryana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, विभाग ने किया ये ऐलान
Haryana News: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) द्वारा रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 9 जनवरी को किया जाएगा। यह कार्यवाही रोहतक स्थित राजीव गांधी विद्युत भवन, पॉवर हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
इस बैठक में करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, और रोहतक जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। जिन मामलों का निवारण किया जाएगा, उनमें गलत बिल, बिजली दरों, मीटर सिक्योरिटी, ख़राब मीटर, वोल्टेज से संबंधित समस्याएँ शामिल हैं।
हालांकि, इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरुपयोग, और घातक या गैर-घातक दुर्घटनाएँ जैसे मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को यह प्रमाणित करना होगा कि उनकी शिकायत अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष लंबित नहीं है, क्योंकि इन मामलों पर इस फोरम में विचार नहीं किया जाएगा।
बैठक में वित्तीय विवाद से संबंधित शिकायतों की भी सुनवाई की जाएगी, जो एक लाख से अधिक और तीन लाख रुपए तक की राशि से संबंधित हैं, जैसा कि रेगुलेशन 2.8.2 के तहत निर्धारित है।