home page

Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों की बेटियों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

 | 
Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों की बेटियों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

Haryana News: हरियाणा में भवन और अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को टूलकिट, साइकिल व सिलाई मशीनों का लंबित पैसा तुरंत जारी होगा। इसमें देरी करने पर अधिकारी नपेंगे। 

इतना ही नहीं, श्रमिकों की बेटियों की शादी से तीन दिन पहले उन्हें शगुन राशि दी जाएगी। मंगलवार को चंडीगढ़ में श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने ईएसआई की तर्ज पर कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ के लिए नई योजना बनाने को कहा। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे। 

सीएम ने कहा – जिन श्रमिकों के डेथ क्लेम किसी भी कारणवश लंबित पड़े हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए ताकि गरीब परिवार की आर्थिक मदद हो सके। श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि को भी एडवांस में एकमुश्त दिए जाने के लिए प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए।

नायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी गरीब श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके परिवार पर दुख का संकट टूट पड़ता है। इसलिए मुख्यमंत्री श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के नियमों में बदलाव किया जाए ताकि कार्यस्थल के अलावा अन्य स्थल पर मृत्यु होने के मामले में भी श्रमिक के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जा सके। 

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि वर्तमान में योजना के तहत कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर श्रमिक के परिवार को 5 लाख तथा कार्यस्थल पर मृत्यु न होने पर 2 लाख रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है।