home page

हरियाणा में किसानों को नए साल पर मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने किया ये ऐलान

 | 
f

हरियाणा सरकार ने नए साल के मौके पर किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रदेश के धान उत्पादक किसानों के लिए ₹90 करोड़ का बोनस जारी किया है। यह राशि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से घोषित सूखा राहत योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ ₹2,000 के हिसाब से दी गई है।

मंगलवार को कृषि मंत्री ने अपने कार्यालय से ऑनलाइन तरीके से बोनस जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि, बागवानी और अन्य सहायक क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ आगामी बजट पर प्री-बजट चर्चा भी की। श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी बजट की व्यापक तैयारियां की जाएं और किसानों के हित में योजनाओं का रूपरेखा तैयार की जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सभी 24 फसलों की खरीद को प्राथमिकता दी जाए, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके।