नहरी पानी की सप्लाई को लेकर हरियाणा सरकार सिरसा जिले से कर रही है सौतेला व्यवहार: औलख

 | 
Haryana government is doing step-motherly treatment to Sirsa district regarding supply of canal water: Aulakh
mahendra india news, new delhi

भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने गांव पिपली में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार 13 जून को सुबह 10 बजे जाट धर्मशाला, सिरसा में भारतीय किसान एकता बीकेई की जनरल मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में बीकेई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व किसानों से पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी की हाजिरी अति आवश्यक है, जिससे कि किसानों को आ रही दिक्कतों व किसानी मुद्दों पर चर्चा कर सकें। आपके बहुमूल्य विचारों से ही यह संभव हो पाएगा। 

इसलिए सभी किसान भाई समय पर मीटिंग में पहुंचने का कष्ट करें। किसान नेता औलख ने कहा कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जाट धर्मशाला में किसानी मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद सभी किसान हिसार रोड नहरी विभाग पहुंचकर अपनी मांगें रखेंगे। नकली बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों से किसानों को हो रहे नुकसान, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा नकली खाद, बायोफर्टिलाइजर, बीज व पेस्टिसाइड बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ किया गया है, उन कंपनियों के उत्पाद हरियाणा में भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं। उस पर अंकुश लगाने के लिए बीकेई की टीम द्वारा समय-समय पर नकली कारोबारी पर कार्रवाई जा रही है, ताकि किसानों के साथ-साथ अच्छा काम करने वाले दुकानदारों जो बीजए खाद व कीड़ेमार दवाइयों का काम करते हैं। 


उनको भी बचाया जा सके और किसानों के साथ धोखाधड़ी व लूट करने वाले दुकानदारों व कंपनियों पर शिकंजा कसा जा सके। इस मीटिंग में टेल तक नहरी पानी की सप्लाई, बिजली, बीमा प्रीमियम वापसी, बकाया बीमा क्लेम, आगजनी का बकाया मुआवजा, जंगली सुअरों के आतंक से निजात, डीएसआर स्कीम की बकाया राशि, खेतों में पानी की डिग्गियों की बकाया राशि सहित सभी किसानी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग को लेकर वीरवार को पीपली गांव में दीपू गिल पंजुआना, सरबजीत कंबोज, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कुमार, हरविंदर कुमार गांधी, बिंदा सिंह, चरण सिंह नंबरदार, रणजीत सिंह जीता आदि किसानों ने विचार चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now
News Hub