home page

हरियाणा सरकार की नई पहल, हर गांव में खुलेंगे सीएम पैक्स

 | 
cm pacs haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य की सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। सीएम-पैक्स (कम्प्रीहेंसिव मल्टी पर्पज एक्टिविटी को-ऑपरेटिव सोसायटी) को हर गांव में खोला जाएगा। यह राज्य में पहले से चल रही प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) से अलग होगा।

सीएम-पैक्स का उद्देश्य

पैक्स का काम किसानों को ऋण, खाद और बीज उपलब्ध कराना है, जबकि सीएम-पैक्स का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करना होगा, जैसे कि पेट्रोल पंप, अनाज गोदाम, फसल खरीदने, खाद्य वस्तुएं बनाने, और कुटीर उद्योग लगाना। इन गतिविधियों से सहकारी समितियों को आर्थिक लाभ होगा, और इससे गांवों में रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

500 गांवों में खोले जाएंगे सीएम-पैक्स

पहले चरण में राज्य के 500 गांवों में सीएम-पैक्स खोले जाएंगे। इन गांवों में 31 मार्च तक सीएम-पैक्स संचालन में लाए जाने का लक्ष्य है। सीएम-पैक्स में कम से कम 11 सदस्य होंगे। पहले, सीएम-पैक्स की हिस्सा पूंजी को 20,000 रुपये प्रति सदस्य तय किया गया था, लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 1,000 रुपये कर दिया है, जो कि रिफंडेबल है।

WhatsApp Group Join Now

सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर गांव में सीएम-पैक्स खोले जाएं, कुल 6742 गांवों में यह योजना लागू की जाएगी। राज्य में 10 एफपीओ का गठन भी किया गया है, जिसमें 300 लोगों को सदस्य बनाने की योजना है। हालांकि, शुरू में हर एफपीओ में 20-20 लोग शामिल किए गए हैं, और इनमें 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान भी शामिल हो सकते हैं।