Haryana: हरियाणा सरकार प्राइवेट स्कूलों पर हुई सख्त, भेजा ये नोटिस
Jan 4, 2025, 15:31 IST
| Haryana News: हरियाणा में शीतकालीन छुट्टियों के दौरान प्राइवेट स्कूलों के खुलने पर सरकार सख्त नजर आ रही है। पानीपत के DAV पुलिस पब्लिक स्कूल को शिक्षा निदेशालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि यह स्कूल छुट्टियों के दौरान खुला पाया गया था।
पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने 3 जनवरी को इस स्कूल का औचक निरीक्षण किया था और पाया कि 8वीं से 12वीं तक की क्लासें चल रही थीं, जो शीतकालीन छुट्टियों के आदेश का उल्लंघन था। शिक्षा विभाग ने 27 दिसंबर को 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियों का आदेश जारी किया था, और यह आदेश सरकारी साथ ही प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होता है।