home page

Haryana: हरियाणा में इन विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला

 | 
haryana students

Haryana News: हरियाणा के अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इन छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों की सूची, जो 31 मार्च 2007 से पहले संचालित हो चुके थे और जिन्हें पिछले सत्र में प्रोविजनल एफिलिएशन (अस्थाई संबद्धता) दी गई थी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को भेज दी है। इसके साथ ही, संबद्धता शुल्क भरवाने और बच्चों के नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश भी दिया गया है।

इन बच्चों को मिलेगा फायदा

इस फैसले से करीब डेढ़ लाख बच्चों के भविष्य पर मंडरा रही तलवार अब हट गई है। इस आदेश के तहत, इन स्कूलों को एफिलिएशन फॉर्म के साथ सत्र 2023-24 की प्रोविजनल एफिलिएशन और 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या परमिशन लेटर की कॉपी भी देनी होगी। इसके बाद, इन बच्चों का नामांकन बोर्ड परीक्षा के लिए हो सकेगा, जो फरवरी में शुरू होने वाली हैं।

यह आदेश 6 दिसंबर को जारी किया गया था, जिसमें शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के सत्र 2024-25 का एक्सटेंशन लेटर जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इन स्कूलों को स्थाई मान्यता मिलने तक बच्चों का दाखिला नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, शपथपत्र लेकर रिपोर्ट भी शिक्षा मुख्यालय में भेजनी होगी।

WhatsApp Group Join Now

इस प्रक्रिया में कुछ जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भेजने में देरी हुई, जिसके कारण इन स्कूलों को शिक्षा बोर्ड भिवानी से एफिलिएशन प्राप्त नहीं हो पाई थी, और ये स्कूल बोर्ड कक्षाओं के फार्म नहीं भर पाए थे। इसके चलते, प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से इन स्कूलों की एफिलिएशन की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने और पोर्टल खोलने की मांग की थी, ताकि समस्या का स्थाई हल निकाला जा सके।