home page

सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार में हरियाणा विकास के पथ पर अग्रसर : गोबिंद कांडा

 | 
Haryana is moving on the path of development under the government of CM Naib Singh Saini: Gobind Kanda
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। रतिया, सिरसा व फतेहाबाद  विधानसभा क्षेत्र में बेशक भाजपा  का विधायक नहीं है ,लेकिन इन तीनों जगहों पर भी पूरे हरियाणा की तरह भरपूर विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। 


भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने रतिया में अपने समर्थक एवं समाजसेवी एडवोकेट विक्की गर्ग के निवास स्थान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
 गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहले खट्टर सरकार व वर्तमान मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं उसके चलते हरियाणा विकास के मामले में आगे बढ़ा है। प्रदेश ने पूरे देश में विकास कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने कहा कि रतिया व फतेहाबाद से भाई गोपाल कांडा और उनका विशेष लगाव है। इसलिए सिरसा के साथ-साथ फतेहाबाद, रतिया के जो भी लोग गोपाल कांडा या हमारे पास किसी समस्या को लेकर आते हैं, सरकार के माध्यम से उनको हल करवाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान और भविष्य भाजपा का है। कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है और कांग्रेस के लोग भाजपा में आने के लिए रास्ते देख रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पिताजी आरएसएस की स्थापना से ही स्वयं सेवक के रूप में जुड़े। जिला संघ चालक के रूप में अपनी सेवाएं दी।  पिताजी के समय से ही हमारा लगाव शुरू से ही आरएसएस से रहा है। वही बीजेपी गोबिंद कांडा ने युवाओं के लिए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर मेहनत करके अपना कैरियर बनाना चाहिए। इस अवसर पर खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अश्विनी गर्ग, सोमचंद गर्ग, जैकी गर्ग ,बगीचा सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि कालू खन्ना, राजू करंडी, हरिकेश मंगला, सतीश सरदाना, श्याम आनंद, मिठठन लाल सिंगला, विनोद गर्ग, आदि लोग उपस्थित थे।