हरियाणा किसान मंच ने बनाई ट्रैक्टर मार्च को लेकर बैठक में रणनीति

हरियाणा के सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की लंबित मांगों व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। हरियाणा किसान मंच की ओर से टै्रक्टर मार्च को लेकर प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों के समर्थन में देशभर के किसान का ट्रैक्टर सड़कों पर होगा। किसान सबसे पहले गांव थिराज में एकत्रित होंगे।
यहां से एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। झिड़ी ने बताया कि सरकार द्वारा एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 347 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुरा बॉर्डरों पर किसान धरने पर हैं। खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 2 महीनों से आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं। डल्लेवाल का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार बेरहम बनी हुई है। झिड़ी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए कुछ पंूजीपति घरानों को लाभ देने पर अड़ी हुई है, जबकि किसान व किसानी सरकार की गलत नीतियों से बर्बादी के कगार पर है।
सरकार हरियाणा में फसलों को एमएसपी पर खरीदने का दावा कर रही है, लेकिन जिन फसलों की बात सरकार कर रही है, उनमें से अधिकतर फसलें हरियाणा में होती ही नहीं। सरकार किसानों को बरगलाने का काम कर रही है, जिसके कारण सरकार के प्रति किसानों में जबरदस्त रोष है। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। झिड़ी ने हरियाणा किसान मंच की ओर से किसानों से आह्वान किया कि 26 जनवरी को किसान व किसानी की लड़ाई को आगे ले जाने के लिए ट्रैक्टर मार्च में बढ़चढ़ कर भाग लें, ताकि सरकार को किसानी एकता का नजारा दिखाया जा सके। इस मौके पर मघर सिंह कुरंगावाली, सिकंदर सिंह भीवां, मंदर सिंह भीवां, निर्मल सिंह भीवां, गुरसाहिब सिंह प्रधान कुरंगावाली, रूप सिंह नागोकी, त्रिलोचन सिंह नागोकी, गुरदीप सिंह मतड़ उपस्थित थे।