home page

हरियाणा के सिरसा में किसानों की समस्याओं को लेकर हरियाणा किसान मंच ने सौंपा ज्ञापन

 | 
Haryana Kisan Manch submitted a memorandum regarding the problems of farmers in Sirsa, Haryana
mahendtra india newa, new delhi

हरियाणा के सिरसा में हरियाणा किसान मंच ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा किसान मंच बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। 


सिरसा के उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह, जिलाध्यक्ष नायब सिंह मलड़ी, मग्घर सिंह, जसपाल सिंह, जगसीर सिंह, मनप्रीत सिंह, बोहड़  सिह, बीकर सिंह, जगतार सिंह कुरंगावाली, मेजर सिंह, नरेश कुमार, बूटा सिंह ने बताया कि जिला सिरसा में किसानों के केसीसी की वर्ष 2024 की पात्रता के बावजूद सब्सिडी आज तक नहीं आई है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष जो किसानों को 7 फीसद ब्याज लगाया जाता है, जिनके खाते सही अदायगी पर होते हैं, उन्हें 3 फीसद सब्सिडी दी जाती है, लेकिन सत्र 2024 में यह सब्सिडी जिला सिरसा के किसानों को आज तक नहीं दी गई है। दूसरा नहरी पानी जो दो सप्ताह चलता था, अब पीछे से 7 दिन ही नहर चलती है,
 जिस कारण किसानों को सिंचाई में बेहद समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में अधिकांश एरिया सूखे से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने जिला उपायुक्त से निवेदन किया कि किसानों की इन समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया जाए।