home page

हरियाणा में पति ने गुस्से में पत्नी को मार डाला, पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज किया केस

 | 
d

हरियाणा की बड़ी खबरों में झज्जर जिले से हैं। जहां शाहजहांपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया। विवाद के बाद पति ने पत्नी के सिर पर कस्सी दे मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के चाचा की शिकायत पर छह व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान मूल रूप से महेंद्रगढ़ जिले के गांव मालड़ा निवासी सरिता के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक गांव में रविवार सुबह प्लॉट में काम के दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी से शुरू हुआ। इसके बाद विवाद इस हद तक बढ़ गया कि पति ने पत्नी के सिर पर कस्सी दे मारी, इससे महिला की मौत हो गई।

इसके बाद आरोपित पति ओमबीर गांव से छुछकवास चौकी में जा पहुंचा और गुस्से में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। हालांकि, पुलिस टीम का कहना है कि आरोपित को प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक महिला के चाचा की शिकायत के आधार पर ओमबीर समेत के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसीपी अनिल कुमार की अगुवाई में थाना प्रभारी बेरी, एफएसएल सहित पुलिस की विभिन्न टीमों ने मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए हैं।