हरियाणा में मंत्री का बड़ा एक्शन, 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड
Haryana News: हरियाणा के विकास और पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर बेंच, हैंडपंप और वाटर कूलर की आपूर्ति में हुए घोटाले को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में इसराना के बीडीपीओ, लेखाकार, सहायक और दो कनिष्ठ अभियंता (जेई) को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
ब्लॉक समिति इसराना के चेयरमैन हरपाल मलिक ने मंत्री कृष्णलाल पंवार को शिकायत दी थी कि सार्वजनिक विकास कार्यों में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच में यह सामने आया कि लोहे के बेंच, हैंड पंप, और वाटर कूलर लगाने में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है, जिसकी प्रारंभिक जांच में यह अनुमान है कि यह घोटाला लगभग 3-4 करोड़ रुपये का हो सकता है।
आरोपियों ने 23 लाख 85 हजार रुपये के गबन को स्वीकार किया है। इन आरोपियों में इसराना के बीडीपीओ विवेक कुमार, जेई ब्रह्मदत्त और विनोद, सहायक सतपाल, और लेखाकार दिनेश शामिल हैं।
मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा और विकास एवं पंचायत विभाग में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जा रही है। डीसी के आदेश पर, 23 लाख रुपये की रिकवरी जिला परिषद के सीईओ के माध्यम से खाते में जमा करवाई जाएगी।