Haryana News: हरियाणा में स्कूल वैन पर फायरिंग, छात्र समेत चार लोग घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में कुछ लोगों ने एक स्कूल वैन पर फायरिंग कर दी। इसमें छात्र समेत 4 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नाकाबंदी कर आरोपियों को काबू किया। इसके साथ ही घायलों को सिरसा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
आरोपियों ने वैन पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह संत नगर के एक निजी स्कूल की वैन 8-10 बच्चों को लेकर नगराना गांव से स्कूल आ रही थी। तभी अचानक कुछ लोगों ने वैन के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और फिर फायरिंग शुरू कर दी।
छात्र समेत चार लोग घायल
आरोपियों ने ड्राइवर गुरजीत सिंह को वैन से बाहर निकालकर उसे गोलियां मारी। इस दौरान स्कूली बच्चे समेत 4 लोगों को गोली लगी। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं वैन ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर उसे अग्रोहा रेफर किया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर सिरसा रोड पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कार से भागने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।