Haryana News: सिरसा की पॉश कालोनी में घरों से सोना के आभूषण व नगदी चोरी

हरियाणा के सिरसा जिले में पड़ने वाली बी ब्लॉक पॉश कालोनी में घरों से चोरी की वारदात हुई है। चोरी की घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। बी ब्लॉक में चोरी की घटना होने पर पुलिस आसपास के कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इस घटना से पॉश कॉलोनी के वासियों में चिंता का माहौल है। आस-पड़ौस के लोगों व महिलाओं का कहना था कि इस सुरक्षित कॉलोनी में भी चोरी होना चिंता का विषय है।
सोना के आभूषण व नगदी चोरी
बी ब्लॉक कालोनी वासी कृष्ण चुघ ने बताया कि पॉश कालोनी में करीबन घरों में चोरी की वारदात हुई है। हमारे घर से तीन तोला सोना के आभूषण, 35 हजार रुपये की नगदी ले गये। इसी के साथ ही समीप के घर से 13 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल चोरी कर ले गये। वहीं अन्य घरों में भी ताला तोड़कर चोरी करने की घटना हुई है।
बी ब्लॉक के अंदर से घरों में शनिवार रात्रि के समय चोरी की वारदात हुई है। कालोनी में अन्य घरों में भी नगदी व सोना चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं।