home page

Haryana News : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

 | 
 Haryana News : हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

Haryana News : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। प्रदेश की सैनी सरकार कॉलेजों में फ्री शिक्षा देने पर विचार कर रही है। सरकार द्वारा फिलहाल कॉलेजों के नए सत्र में बेटियों और एससी स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस माफ की गई है। भविष्य में यह छूट दूसरे विद्यार्थियों को भी दी जा सकती है।

माता-पिता पर नहीं पड़ेगा बोझ
सीएम सैनी ने कहा कि माता-पिता पर बच्चों की उच्च शिक्षा का बोझ ना पड़े और  न ही गरीब परिवारों के बच्चों को परेशानी न हो इसके लिए सरकार योजना बना रही है।

मौजूदा व्यवस्था में कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए सालाना हजार रुपये देने पड़ते हैं। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाते।

हर 20 km पर कालेज की व्यवस्था
प्रदेश में 182 राजकीय स्नातक महाविद्यालय हैं। इनमें से 61 गर्ल्स कॉलेज और 121 कॉलेज को- एजुकेशन हैं, जहां लड़के और लड़कियां एक साथ पढ़ाई करते हैं।

10 सालों में सरकार ने बेटियों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था करते हुए हर 20 किलोमीटर दूरी पर एक कॉलेज स्थापित किया है। अब सभी को मुफ्त शिक्षा देने पर विचार किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में किसी भी श्रेणी एवं वर्ग के विद्यार्थी से कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा सरकार देगी मुफ्त शिक्षा
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा हमने बच्चों की शिक्षा के लिए इस प्रकार फैसले लिए है जिससे मां-बाप पर बोझ ना पड़े और बच्चों को भी पढ़ाई में कोई परेशानी न हो।

कम इनकम वाले परिवारों की बेटियों को सरकार कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रही है। अन्य बच्चों के लिए भी विचार किया जा रहा है।