home page

Haryana News: हरियाणा में सरकारी प्राइवेट स्कूल हुए बंद अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, जानें जल्दी

दिल्ली-एनसीआर में शामिल राज्य के 14 जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है।
 | 
cs


हरियाणा में स्मॉग और प्रदूषण के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में शामिल राज्य के 14 जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। सबसे गंभीर स्थिति गुरुग्राम में बनी हुई है, जहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 576 दर्ज किया गया। ऐसी हवा में सांस लेना 27 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है।

उपायुक्तों को छूट

प्रदूषण और स्मॉग के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने का फैसला लेने की छूट दे दी है, जिसके बाद रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, जींद और भिवानी में 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए। यह आदेश 23 नवंबर तक लागू रहेगा।

7 और जिलों में स्कूल बंद

राज्य सरकार द्वारा उपायुक्तों को स्कूल बंद रखने का फैसला लेने की छूट दिए जाने के बाद 6 और जिलों में 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत, नूंह और रोहतक में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए 19-23 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चे 23 नवंबर तक या अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इस दौरान सभी 6 जिलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

GRAP का चौथा चरण लागू
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में आने वाले प्रदेश के 14 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में लागू किया गया है।