Haryana News: अगर निर्माण सामग्री की क्वालिटी में किसी तरह की कमी पाई गई तो अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन: रणबीर सिंह गंगवा

 | 
Haryana News: If any deficiency is found in the quality of construction material, strict action will be taken against the officer: Ranbir Singh Gangwa
mahendra india news, new delhi

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद से लेकर अब तक कोई भी पार्टी ऐसी नहीं रही है, जिसकी लगातार तीसरी बार सरकार बनी हो। भाजपा ही अकेली पार्टी है, जिसने देश व प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है। जिस गरीब परिवार ने कभी सरकारी नौकरी के बारे में सोचा तक नहीं था, उस परिवार में आज सरकारी नौकरी देने का काम इस सरकार ने किया है। ये सब जनता के विश्वास व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा रविवार को रानियां रोड स्थित कु हार धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। सर्वप्रथम उन्होंने हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में 2.5 लाख करोड़ का बजट पारित किया है, जिसमें किसान, मजदूर, व्यापारी, गरीब सहित सभी वर्गों का याल रखा गया है। सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो वायदे किए थे, उन्हें अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। बजट में योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरा प्रावधान किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट प्रदेश के विकास को और गति देगा।


शहर में विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स त निर्देश दिए हंै कि विभाग की छवि को सुधारा जाए। रणबीर गंगवा ने कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री रणबीर गंगवा ने यह भी कहा है कि अगर निर्माण सामग्री की क्वालिटी में किसी तरह की कमी पाई गई तो अधिकारी के खिलाफ  सख्त एक्शन लिया जाएगा। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के पास करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि एक गुट बन गई है, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शैलजा और सुरजेवाला का गुट बना हुआ है। कांग्रेस ने गरीबों के साथ धोखा किया है। अपनी सत्ता में कांग्रेस ने नौकरी बेचने का काम किया है। 

WhatsApp Group Join Now

एमएसपी के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है। पंजाब या अन्य राज्यों में स्थिति अलग हो सकती है। सरकार द्वारा यूट्यूब से कुछ गीत हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हीं गीतों को हटाया गया है, जो युवाओं के हितार्थ नहीं थे। सरकार देश व प्रदेश में एक समान विकास करवा रही है, जिससे जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर डूंगर राम गैदर विधायक सूरतगढ़ एवं पूर्व चेयरमैन माटी कला बोर्ड राजस्थान व प्रहलाद टाक, चेयरमैन माटी कला बोर्ड राजस्थान, अशोक वर्मा पूर्व चेयरमैन एचएलआरडीसी हरियाणा, गुरुदेव राही पूर्व चैयरमेन, माटी कला बोर्ड हरियाणा व रामानन्द निराणिया प्रधान, जिला कु हार सभा सिरसा उपस्थित थे।

News Hub