Haryana News: हरियाणा में जेजेपी MLA ने दिया बीजेपी को समर्थन, लोकसभा चुनाव में करेंगे प्रचार

करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल से मिले रामनिवास सुरजाखेड़ा
इस दौरान उनके साथ पार्षद और मौजिज लोग रहे मौजूद
कल सिरसा लोक सभा क्षेत्र में होने वाली BJP की रैली में भी शामिल होंगे JJP विधायक
इसको लेकर BJP की यह बड़ी जीत मानी जा रही है
बड़ी खबर
नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने भाजपा को दिया समर्थन
2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा की टिकट पर नरवाना से चुने गए थे विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में समर्थन का किया ऐलान
नरवाना में पिछली बार संसदीय चुनाव में भाजपा को मिली थी 51 हजार वोटों की लीड
विधानसभा चुनाव में सूरजाखेड़ा को मिले थे 79,578 वोट तो भाजपा की संतोष रानी को 48886 वोट
दोनों उम्मीदवारों को कुल 1 लाख 28 हजार 454 वोट मिले थे
नरवाना में पहले से भी मजबूत हुई भाजपा
दो दिन पहले बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी भाजपा को दिया था समर्थन
जल्द ही टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली भी भाजपा को दे सकते हैं समर्थन